निशान्त पाठक
कानपुर । सिविल लाइन स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आज प्री प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बीच पार्टी का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने स्विमिंग कॉस्टयूम, वेडिंग ज्वेलरी, हैट और सनग्लासेस पहनकर फैशन शो प्रतियोगिता में भाग लिया। फ्लोर ड्रेसेस पहनकर जब बच्चों ने कैटवॉक की तो सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कैटवॉक के बाद बच्चों ने डांस पार्टी का भी इंजॉय किया। फैशन शो के विजेता बच्चों में अकरम एजाज, (प्ले ग्रुप), अक्सा (नर्सरी) हिताक्षी,अन्वी, स्वर्णिम व (प्रेप) से वैष्णवी,दिव्यता अनंत व कलसुम ने अपने प्रदर्शन से सबको मन्त्र-मुग्ध कर दिया। बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों को तैयार करने में सराहनीय योगदान दिया। विद्यालय के महासचिव श्री इंद्र मोहन रोहतगी व श्रीमती आभा रोहतगी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका पैट्रिक ने सभी को अभिवावक और अन्य अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्री प्राइमरी की हेड श्रीमती विभा गेरा व प्राइमरी की हेड श्रीमती हेमलता शर्मा भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment