कानपुर शहर में पनाह एनजीओ के सदस्यों ने गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण साम्रगी वितरित किया। पनाह एनजीओ के सदस्यों का कहना है कि शहर ही नही पूरे देश के बच्चे पढ़ लिखकर देश की गरिमा को बढ़ाए कुछ बच्चे पढ़ना तो चाहते है पर उनके घर की दयनीय स्थिति ठीक न होने के कारण वह शिक्षा से वंचित रह जाते है इसलिए हम लोग प्रयास कर रहे है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए सभी को एक समान अधिकार व एक समान शिक्षा प्राप्त हो। पढ़े पढ़ाए साक्षर बनाएं अभियान के तहत पनाह एनजीओ के सदस्यों ने नौबस्ता के सेक्टर-3 तौधकपुर आवास विकास हंसपुरम मलिन बस्ती में गरीब को जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण साम्रगी वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं शिक्षण साम्रगी पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे कार्यक्रम का संचालन सोनू पांडेय ने किया। पढ़े पढ़ाए साक्षर बनाएं कार्यक्रम में पनाह एनजीओ के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment