32वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल महराजपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें 32वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं ने भी बढ-चढ कर भाग लिया तथा वीर शहीदों को याद किया।
इस पावन अवसर पर दिनेश कुमार सेनानी 32वीं वाहिनी ने हरी झण्डी दिखा कर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में मैराथन दौड़ में सभी प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया गया।
मैराथन की समाप्ति के उपरांत दिनेश कुमार सेनानी 32वीं वाहिनी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन वीर सैनिकों को याद किया जिन्होंने देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में मैराथन दौड़ के आयोजन के इस शुभ अवसर पर दिनेश कुमार, सेनानी 32वीं वाहिनी, सतबीर सिंह, उप सेनानी, बल के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment