फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पेट्रोल पंप के पास ललौली फतेहपुर से सवारी भरकर साइकिल चालक को टक्कर मारते हुए वैन सर्विस रुट में पलट गई। घायलों में औंग क्षेत्र के डेलमऊ गांव निवासी प्रिंसी पुत्री रामबाबू सेठ जो कि ललौली थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव ससुराल से अपने मायके आ रही थी। वहीं ओमनी वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार सानू पुत्र रसीद खान गंभीर रुप से घायल हो गए है अनियंत्रित होकर ओमनी वैन पलटने से वैन में बैठी सवारी ललौली थाना के न्योली गांव के शिवबली पुत्र कैचका, ज्योति पुत्री ननका, छोटे पुत्र राजेन्द्र ललौली थाना के चक गांव के देवी दयाल के पुत्र अवधकुमार पुत्र देवीदयाल, बिन्दकी कोतवाली के खजुहा के छोटे पुत्र सीताराम, नैतिक पुत्री काली प्रसाद सभी गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार हेतु पुलिस ने पीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment