जनपद फतेहपुर के थाना चांदपुर के अंतर्गत अमौली कस्बे के समीप बुढ़न्दा कौंह मोड़ के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई व 35 से 40 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। प्राइवेट बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। आधी बस तहस-नहस हो गई व हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मिलकर बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत घायलों को बाहर निकाला जा रहा है क्षेत्र के आसपास की एंबुलेंस गाड़ियां घायलों को सीएचसी अमोली उपचार हेतु पहुंचा रही है। वहीं डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों को कानपुर रेफर कर दिया। वहीं कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता की
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment