यूपी में ऐसा लग रहा है जैसे अब महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नही है। हमीरपुर में एक बार फिर से नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। शराबी पडोसी ने छत पर सो रही नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तभी लड़की ने शोर मचा दिया जिससे शराबी युवक ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। ताजा मामला हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र का है जहां एक शराबी पडोसी ने छत पर सो रही एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने का प्रयास किया। युवक की इस हरकत पर जब लड़की ने शोर मचाया तो शराबी युवक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लड़की ने अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने इस मामले को लेकर मुस्करा थाना गए जहां पुलिस इस मामले को टालामटोली करते रहे है। हमीरपुर एसपी की दखल के बाद मुस्करा थाना पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा और आरोपी युवक राम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है जांच करने के बाद दोषी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ हमीरपुर
No comments:
Post a Comment