फतेहपुर जनपद के धाता में बिजली विभाग की लापरवाही से कस्बा में कभी भी बडा हादसा हो सकता है। धाता कस्बा के सोनारी बाईपास नहर के पास वाली गली मे जमीन से नजदीक चबुतरे पर रखे ट्रांसफार्मर के पास से लोग गुजरते है। स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे भी इसी गली से आते-जाते रहते है। और किसान भी आते जाते रहते है। खासकर बारिश के मौसम मे गली मे करंट आने की अंशका है। इसी तरह सूर्य कुंडा बजार के गली पर रखा ट्रांसफार्मर स्कूल के कुछी दुरी पल है। विभाग की लापरवाही इस कदर है कि ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे होने बावजुद सुरक्षा में जाली भी नही लगाई गई है। सामने और अगल बगल घर होने के कारण ट्रांसफार्मर के करीब ही बच्चे खेलते रहते है। ऐसे में बारिश के मौसम में हादसे की आशंका पर सुरक्षा जाली लगवाने की मांग कर चुके है। लेकिन बिजली विभाग ने गंभीरता से नही लिया गया है। ऐसा लग रहा है जैसे बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जिसमे जीवन सिंह, गडडू, मनोज सिंह, बीरेंद्र केशरवानी, गौरव सिंह, भानुप्रताप केशरवानी, अनंत सिंह, मोहित सिंह सभी लोगो का कहना है कि अगर ट्रंसफरमर के अगल बगल जाली बध जाए तो इससे आम लोगो को कुछ राहत होगी।।
रिपोर्ट- विवेक सिंह
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment