सरसौल क्षेत्र के अंतर्गत पुरवामीर गांव में खेल का मैदान न होने से गांव के नवयुवा सरकारी विद्यालय में खेलने को मजबूर है। वहीं पुरवामीर के रहने वाले युवाओ ने बताया कि खेल मैदान के लिए कई बार नर्वल तहसील, ब्लॉक में अधिकारियों को इस बात से प्रार्थना पत्र देकर कई बार अवगत कराया इसके साथ तीन 6 महीने पहले सैकड़ो युवाओं ने तहसील नर्वल का घेराव भी किया था लेकिन आज तक खेल मैदान के बारे में किसी भी अधिकारी ने नही ध्यान दिया।
गांव में खेल का मैदान न होने से युवा वर्ग नशे का आदि हो रहा है प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार भी खेल के सम्बन्ध में सजग रहती है व गांव स्तर के नवयुवाओं को देश के उच्च स्तर तक ले जाने की मुहिम चला रही है वही गांव में खेल मैदान न होने से नवयुवक इधर उधर भटकना पड़ रहा है पुरवामीर में सैकड़ो बीघे ग्राम समाज की भूमि होने के बाद भी आज तक एक खेल का मैदान सरकार द्वारा चिन्हित नही किया गया है।
गांव में खेल का मैदान न होने से युवा वर्ग नशे का आदि हो रहा है प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार भी खेल के सम्बन्ध में सजग रहती है व गांव स्तर के नवयुवाओं को देश के उच्च स्तर तक ले जाने की मुहिम चला रही है वही गांव में खेल मैदान न होने से नवयुवक इधर उधर भटकना पड़ रहा है पुरवामीर में सैकड़ो बीघे ग्राम समाज की भूमि होने के बाद भी आज तक एक खेल का मैदान सरकार द्वारा चिन्हित नही किया गया है।
No comments:
Post a Comment