आज के समय में जल कितना अमूल्य है यह बाते उस व्यक्त्ति से पूछो जो जल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है और कोसो दूर चलकर जल लाना पड़ता है। इस पहल को लेकर कानपुर को पनाह संस्था के कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण का अभियान चलाकर लोगों जागरूक कर रहे है लोगों को जल बचाव के उपाय बताया जाता है। जल का सबसे ज्यादा अपव्यय वही पर होता है जहां पर जल की उचित मात्र उपलब्ध रहती है। वर्तमान समय में पीने योग्य पानी धरती में बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है जल संरक्षण करने हेतु हमें अभी से जागरूक होना होगा अन्यथा पानी का संकट एक बहुत बड़े संकट के रुप में पूरे विश्व के सामने खड़ा हो जायेगा। संस्था के कार्यकर्ताओं ने लोगों से जल सरंक्षण के लिए अपील किया और लोगों को जागरूक होने के लिए कहा।
"जल = जीवन संरक्षण= भविष्य"
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment