फतेहपुर जनपद के धाता मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई जगह पर योग करके योग दिवस मनाया गया। 15 जून से 21 जून तक योग अभ्यास कराया जा रहा है। जिसमे सभी वर्ग के लोग भाग ले रहे है, यूूपी के फतेहपुर जिला के धाता कस्बा मे दुर दराज से आये लोग धाता ब्लाक के ब्लाक परिसर मे ,धाता गयत्री शक्तिपीठ मे और बारा,बम्बुरार, देवरार भूला और धाता थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने भी अपने समस्त स्टाप के साथ थाना मे योग किए और समस्त स्टाप को योग के बारे बताये। व अन्य गाँव में भी योग अभ्यास कराया गया, जो कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कराया जा रहा है। योग सप्ताह में लोगो को योग आसन व प्राणायाम के माध्यम से लोगो को स्वस्थ रहने के सरल उपाय भी बताए जा रहे है योग दिवस को सफल बनाने हेतु पहले से सूर्या फाउण्डेशन द्वारा गाँव मे चल रहे सूर्या संस्कार केन्द्र, सूर्या यूथ क्लब के युवाओं के सहयोग से गाँव मे योग के प्रचार प्रसार के लिए रैली, साइकिल रैली, योग समिति के साथ बैठक, गोष्ठी, एनाउंसमेन्ट, सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगो से सम्पर्क कर उन्हें योग अभ्यास कराया जा रहा है जिससे वे सभी स्वस्थ्य और सुखी रहे । जिसमे श्रवण कुमार श्रीवास्तव अवनिश संजय सन्तोष केशरवानी, अर्णव जिला शिक्षण प्रमुख और RSS के कार्यकर्ता मौजुद रहे। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता अनिकेत, रवि कुमार, रंजीत कुमार महेन्द्र, भोला और समस्त ग्राम बासियों व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
Friday, June 21, 2019
फतेहपुर: योगाभ्यास करके मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
फतेहपुर जनपद के धाता मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई जगह पर योग करके योग दिवस मनाया गया। 15 जून से 21 जून तक योग अभ्यास कराया जा रहा है। जिसमे सभी वर्ग के लोग भाग ले रहे है, यूूपी के फतेहपुर जिला के धाता कस्बा मे दुर दराज से आये लोग धाता ब्लाक के ब्लाक परिसर मे ,धाता गयत्री शक्तिपीठ मे और बारा,बम्बुरार, देवरार भूला और धाता थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने भी अपने समस्त स्टाप के साथ थाना मे योग किए और समस्त स्टाप को योग के बारे बताये। व अन्य गाँव में भी योग अभ्यास कराया गया, जो कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कराया जा रहा है। योग सप्ताह में लोगो को योग आसन व प्राणायाम के माध्यम से लोगो को स्वस्थ रहने के सरल उपाय भी बताए जा रहे है योग दिवस को सफल बनाने हेतु पहले से सूर्या फाउण्डेशन द्वारा गाँव मे चल रहे सूर्या संस्कार केन्द्र, सूर्या यूथ क्लब के युवाओं के सहयोग से गाँव मे योग के प्रचार प्रसार के लिए रैली, साइकिल रैली, योग समिति के साथ बैठक, गोष्ठी, एनाउंसमेन्ट, सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगो से सम्पर्क कर उन्हें योग अभ्यास कराया जा रहा है जिससे वे सभी स्वस्थ्य और सुखी रहे । जिसमे श्रवण कुमार श्रीवास्तव अवनिश संजय सन्तोष केशरवानी, अर्णव जिला शिक्षण प्रमुख और RSS के कार्यकर्ता मौजुद रहे। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता अनिकेत, रवि कुमार, रंजीत कुमार महेन्द्र, भोला और समस्त ग्राम बासियों व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
फतेहपुर: योगाभ्यास करके मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
Reviewed by 1
on
June 21, 2019
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment