आईपीएस चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रेलबाजार दधिबल तिवारी, चौकी इंचार्ज रेलबाजार सुरेश नारायण मिश्र की टीम को सफलता मिली। आज दिनांक 5 जून 2019 को थाना रेल बाजार चौकी फेथफुल गंज क्षेत्र पानी की टंकी के पास कुणाल यादव के मकान में कुणाल यादव व सोनू घोसी के नेतृत्व में जुआं खेला जा रहा था जिसमे
तल्हा अख्तर निवासी कर्नल गंज, राजेश चौहान निवासी मीरपुर छावनी, अकरम कुरैशी निवासी पुराना कानपुर, श्रीतिज गुप्ता मीरपुर छावनी, आशिफ रैनी मीरपुर छावनी, ओम बाबू गुप्ता निवासी फेथफुल गंज, कुणाल यादव, सोनू घोसी,मोहम्मद मासूम सहित कई जुआरी जुआं खेल रहे थे जिन्हें खेलते समय पुलिस ने मौके से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुणाल यादव, सोनू घोसी, मोहम्मद मासूम मौके से भागने में सफल रहे।
No comments:
Post a Comment