ईद मुबारक इस्लाम पाक माह पर्व जिसमे आपसी भाईचारा मुल्क की सलामती अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई व अपने हिंदुस्तान की खुशी के लिए मौला से मन्नते मांगी गई। किशनपुर कस्बे के अलावा लगभग दर्जनों गांवों के लोगो ने ईदगाह किशनपुर में आकर नमाज अदा की। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से किशनपुर प्रशासन ने मय फ़ोर्स सहित मौके पर मुस्तैद रहे।
👉सौ रंगों से सजा हुआ यह हिंदुस्तान भी मेरा है।।
अल्लाह की सेवा में सजदा करता हूं मैं,
सीना चीर राम दिखाते हनुमान भी मेरे हैं।
हिंदी लुभाती है, और उर्दू भी मुझे आती है,
तुलसीदास मेरे हैं, रहीम विद्वान भी मेरे हैं।।
मुझ पर बरसती है मेहरबानियां बहुत,
भगवान मेरे हैं.. अल्लाह भी मेरे हैं।।
रिपोर्ट - सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment