लखनऊ जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। बंथरा थाना क्षेत्र के बनी मोहनलालगंज सड़क पर रतौली खटोला गांव के पास डिवरिया बैदिया थाना मोहनलालगंज गांव के रहने वाले रामू उम्र 20 वर्ष हनी उम्र 18 वर्ष तथा संतोष घर से मोटरसाइकिल से बंथरा किसी काम से आ रहे थे कि गुरुवार को दिन में 4 बजे के करीब रतौली खटोला गांव के सामने जुनाबगंज की ओर से मोहनलालगंज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। बताया जाता हैं यह सडक हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार कंटेनर ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। उसी समय मोहनलालगंज की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीनो युवक आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक रामू व सनी दोनों सगे भाई थे तथा संतोष रिश्तेदार था।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ लखनऊ
No comments:
Post a Comment