मोटरसाइकिल और बस की आपस में हुई जबरजस्त भिडंत होने के कारण बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। देखते ही देखते इस हादसे में बस में भीषण आग लग गयी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहंचकर भीषण आग पर काबू पाया। घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के पास हाईवे की है जहां 16 मई दिन गुरुवार को बस और बाइक की आपस में जोरदार भिडंत हो गयी। टक्कर लगने के बाद बाइक बस के नीचे फंस गयी जिसके चलते एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद अचानक बस में आग लग गयी जिसके चलते सवारियों ने बस से कूद कर अपनी-अपनी जान बचाई। लोगों ने तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में मृत महिला के परिजनों को सूचना दी व शव को कब्जे में लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक का उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment