लखनऊ-उन्नाव नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। वहीं बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने जब घटना को देखा तो की तुरन्त पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्तजा नगर नहर के पास लखनऊ-उन्नाव नेशनल हाइवे की है जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उस वक़्त हुआ जब बाइक सवार राजमार्ग पर अवैध कट पार कर रहा था और उसी वक्त्त सामने से आ रहे डम्पर से उसकी टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
डेस्क रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ उन्नाव
No comments:
Post a Comment