फतेहपुर जनपद के विकास खंड देवमई की पीएचसी टीम छिवली गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बुखार से ग्रसित लोगों को इलाज नही मिल पा ररहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बुखार पीड़ितों से मिलने पहुंचती है जहां पर टीम के द्वारा कोई ऐसी सुविधाये मुहैया नही हो पा रही है कि जिससे मरीजों को आराम मिल पा रहा हो। बुखार पीड़ितों का कहना है कि ना तो बुखार चेकअप थर्मामीटर न ही बीपी चेक करने की कोई सुविधा है। वहीं ग्रामीणों ने नाराजगी जाताई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई की टीम आती है और अपना खाना पूर्ति करके चली जाती है वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ वह भी बिना कोई सुविदाएं मिले और 2 दर्जन से ज्यादा लोग हुए। स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से वही इलाज के लिए पहुंची टीम डॉ० रघुराज प्रभारी (चि०ओ०) डॉ०रामजी राव डॉ० अमित, डॉ० श्री नारायण, डॉ० राजेश कुमार, डॉ० जयप्रकाश, डॉ० आरती वहीं इलाज करने पहुंचे लोग संतोष कुमार, रामबाबू, रेखा, शारदा, निकिता ,शिवकुमार ,श्याम बाबू, मीरा,पूजा, कुलदीप ,धीरज ,महेंद्र, आर्यन, रवि ,रेनू, हाजरा ,अमित कुमार, अतुल ,किशनपाल ,सेवालाल, सुनीता, आदि लोग ज्यादा मात्रा में पहुंचे वहीं स्लाइड के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोग पहुंचे वहीं डॉ० रघुराज प्रभारी का कहना है कि नालियों में गंदे पानी का भराव से जिसमें पल रहे मादा मच्छर की वजह से यह बुखार अधिक लोगों में फैल रहा है और रोगी को टाइफाइट मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही और खान पान में ज्यादा ध्यान दें दलिया मूंग दाल तरल पदार्थ हरी सब्जी का प्रयोग करें सूती वस्त्र पहने उबले पानी में धोकर सूती वस्त्र दोबारा से धारण करें धूप में कम निकले हवादार कमरे के अंदर रहे वहीं लोगों ने बीमारी फैलती चली जा रही जिसमें गांव के युवक राम बाबू का कहना है कि यहां गांव का दूषित पानी की वजह से यह बीमारी फैल रही है जहां नदी गांव के किनारे से प्रवाह की वजह से धरातल से आने वाला दूषित पानी की वजह से ऐसी बीमारियां फैल रही गांव में टंकी सप्लाई होने के बावजूद धरातल से नहीं मिल पा रहा निर्मल पानी ग्रामीणों का कहना है कि अगर टंकी में आरो सप्लाई लग जाये तो पानी सप्लाई किया जा सकता है शायद बीमारियों से बचा भी जा सकता है।।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment