भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्त्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्र्स्ट के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ रविवार को तुलसी वाटिका गेस्ट हाउस में मासिक महाआरती संपन्न हुई। भक्त्त नैंसी पाल और अल्पी साहू ने गुरुवर व मां के जयकारे लगवाए। कार्यक्रम समापन बेला पर महिला शाखा की तहसील अध्यक्ष पूनम दीक्षित ने उपस्थित मां भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवर ने हम समस्त लोगों को एक लक्ष्य प्रदान किया है। उस लक्ष्य को पूरा करने में हम सभी लोगों को कड़ी मेहनत करके देश को नशा मुक्त्त बनाकर गुरुवर का लक्ष्य पूरा करना है। संगठन की तहसील सचिव प्रीति सोनी ने कहाकि हमारे जीवन में कितने भी संघर्ष आए हमें उन संघर्षों का सामना करते हुए आत्म कल्याण और उनका सामना कल्याण के मार्ग पर आगे बढ़ते रहना है।
संगठन के जिलाध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने कहाकि आप सभी लोग तीनों धाराओं के प्रति अपने सभी कर्तव्यों को भली भांति पूरा करें गुरुवर की विचारधारा पर चलकर ही आए लोगों के जीवन में परिवर्तन आना है। अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मां के अनुष्ठान संपन्न कराएं जिससे समाज को भी मां की कृपा प्राप्त हो सके और उनका जीवन खुशहाल व सुखमय बन सके। जब देश से नशा मुक्त्त होगा तभी देश खुशहाल व विकास के पथ में होगा तभी हम सभी लोग खुश होंगे।
No comments:
Post a Comment