हरदोई : आज दिनांक 17.3.2019, रविवार को 32- मिश्रिख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सपा - बसपा गठबंधन उम्मीदवार डॉ. नीलू सत्यार्थी (बसपा) ने हरदोई के ग्राम नौमलिकपुर, विधानसभा मल्लावां, ब्लॉक माधौगंज, तहसील बिलग्राम में नुक्कड़ सभा की। जहां डॉ. नीलू ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया और सपा बसपा गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में सबको मताधिकार दिया। इस बार आप सभी लोग जमकर बीजेपी के खिलाफ वोट करें और सपा बसपा को वोट कर आपकी अपनी सपा बसपा की गठबंधन वाली सरकार बनाएं।
इस दौरान ग्राम प्रधान शिव कुमार पाल, ग्राम प्रधान रहुला सुरेश पाल, ग्राम प्रधान जूजुआमऊ रामजीत, पूर्व ग्राम प्रधान रोशनपुर असलम ख़ान, बसपा नेता सुधीर कुशवाहा, सपा नेता मो. नसीम, सपा नेता हरिपाल यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
हरदोई, ब्यरो
इस दौरान ग्राम प्रधान शिव कुमार पाल, ग्राम प्रधान रहुला सुरेश पाल, ग्राम प्रधान जूजुआमऊ रामजीत, पूर्व ग्राम प्रधान रोशनपुर असलम ख़ान, बसपा नेता सुधीर कुशवाहा, सपा नेता मो. नसीम, सपा नेता हरिपाल यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
हरदोई, ब्यरो
No comments:
Post a Comment