फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना के अंतर्गत किसानों के इंजन की चोरी का थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने अपराधियों को गिरफ्तार किया। रोहित पुत्र विद्यासागर उम्र 19 वर्ष व अनुज पुत्र विनोद उम्र 22 वर्ष निवासी शाहजहांपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर के है। यह दोनों युवक अपने साथी के साथ मिलकर किसानों के इंजन रात में चोरी करते थे। चोरी करके कबाड़ी को इंजन बेच देते थे। कबाड़ी सफीक पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी चौडगरा थाना कल्यानपुर का है।
पुलिस के मुताबिक :
थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ मुहिम जारी है जब तक हम इस थाने में रहेंगे तब तक अपराधियों खिलाफ मुहिम जारी रहेगी । व थाना प्रभारी ने बताया कि दो अपराधी अभी फरार हैं । दोनों अपराधियों तलाश जारी है।
थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि माल भी बरामद कर लिया गया है। अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
गिरफ्तार करने वाली टीम निर्देशक संजय कुमाार शर्मा, एसआई सुरेश चंद्र तिवारी, कांस्टेबल नकीब खान व देवी सिंह के साथ मिलकर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment