श्री बाबा आत्माराम सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष बाबा श्याम पुरी महाराज की अध्यक्षता में सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन रेल बाजार मैदान में सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष हरिओम कसेरा ने बताया कि श्री बाबा आत्माराम सेवा समिति द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन रामलीला रेल बजार मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें लड़को में से 130 रजिस्ट्रेशन करवाए है। और लड़कियों ने 40 रजिस्ट्रेशन करवाए इस सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में 29 जोड़ों का संबंध बन चुका है और भी जोड़ें बनते जा रहे है। धीरे-धीरे उनका विवाह 8 मार्च को रेल बाजार राम जिला मैदान में किया जाएगा। जिसमें आज परिचय सम्मेलन में लड़के लड़कियों को शादी का जोड़ा पगड़ी आदि भेंट की गई। उपहार पाने के बाद जोड़ों के चेहरे खिल उठे और अपने अपने जीवन साथी को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित महंत श्याम पूरी महाराज, हरिओम कसेरा, कुलदीप भरद्वाज, दीपक कसेरा, ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, रवि शंकर अग्रवाल, विष्णु राठोर, मनीष वर्मा, हेमराज वर्मा, व बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्युरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment