फतेहपुर जनपद के धाता ब्लॉक के ब्लाक परिसर में भूतपूर्व सैनिक राम सिंह अध्यक्ष में भूतपूर्व सैनिकों ने मिलकर मीटिंग रखी। जिसमें भूतपूर्व सैनिक अपनी आवाज उठाते हुए कहाकि अगर हमको अभी भी बॉर्डर पर जाना पड़ेगा तो हम अभी भी लड़ने के लिए तैयार है। सैनिकों ने भारत सरकार से कुछ मांगे रखी है। जिसमें आज जो कार्य भारत पाकिस्तान का चल रहा है उसमें भारत सरकार से पूर्व सैनिकों की मांग है कि जब तक आतंकवाद खिचड़ी खत्म नही हो जाती तब तक यह अभियान चलता रहना चाहिए पाकिस्तान के अंदर जो आतंकवाद संगठन है निस्तारित किया जाए उसके लिए भूतपूर्व सैनिक स्वीट से सीमा पर लड़ने के लिए तैयार है। भारतीय सेना का आधुनिक करण किया जाए उसके तहत सेना को जरूरी जैसे व्याख्या एस-400 सिस्टम बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक सैन सामान जल्द दिलाया जाए और जम्मू कश्मीर में धारा 370 को अभिलंब खत्म किया जाए। सैनिक संघ अध्यक्ष बाबूलाल सिंह, मंडल अध्यक्ष उदय भान सिंह, दीनबंधु सिंह पटेल, अनुपम सिंह, साहब सिंह, गुलाब सिंह, कमल सिंह, विवेक सिंह, मुकेश सिंह, मोहम्मद कलीम, हीरालाल सिंह, राघवेंद्र मिश्र सहित कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विवेक सिंह
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment