कानपुर जनपद में होली के पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए आईजी रेंज आलोक सिंह पुलिस लाइन स्थित शनिवार को मॉडर्न कंट्रोल रूम पहुंचे जहां कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस ऑपरेटर्स व कर्मियों से रिस्पांस टॉइम की जानकारी लिया। आईजी ने पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश देते हुए कहाकि होली और चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। आईजी ने कहाकि होली के त्योहार और चुनाव के दौरान छुटपुट घटनाए आम तौर पर सामने आती है जिसके चलते मॉडर्न कंट्रोल रूम पहुंचकर रिस्पांस टॉइम की स्टडी किया गया। उनका कहना था कि कानपुर देहात जहां रिस्पॉस टॉइम बहुत अधिक है उसको कैसे कम किया जाए जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है और वहां वाहनों को बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा है। उनका कहना था कि होली के पर्व को देखते हुए अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। हमारी टीम गाड़ियों के साथ पहले से ही जगह जगह उपलब्ध रहेगी और जो भी हुड़दंग करते हुए पाया गया उचित कार्यवाई की जाएगी। जो भी पुलिस का कर्मचारी डयूटी के दौरान गाड़ी में सोता पाया गया तो उस पर भी उचित कार्यवाही की जाएगी।
कार्यालय रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment