हंगामे और धांधली के आरोप के बाद निरस्त किये गये लायर्स एसोसिएशन के चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोबार हुए। इस दौरान कोर्ट में मतदान के दौरान गहमा गहमी देखी गयी। प्रत्य़ाशी खुलेआम आचार सहिंता का माखौल उड़ाते हुए दिखायी दिये। पंडित राम औतार हाल में शनिवार सुबह आठ बजे से लायर्स एसोसिएशन का मतदान की प्रकिया शुरु हुयी। शुरुवाती दौर में हालाकि मतदाताओ में उत्साह नही देखा गया लेकिन समय बीतने के साथ ही मतदान में तेजी आयी। मतदान स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात रही। मतदान स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे जिनसे निगरानी की जा रही थी। हंगामे को ध्यान में रखते हुए एल्डर्स कमेटी ने पिछली बार की अपेक्षा व्यवस्थाओं में बदलाव किया। मतदान के दौरान भाग्य आजमा रहे 58 प्रत्य़ाशियो के लिए 4936 मतदाता वोटिंग करेगे। बार काउंसलिंग का पहचान पत्र और सीओपी प्रमाण पत्र के बगैर किसी को भी प्रवेश नही करने दिया गया। सीओपी की जानकारी के लिए तीन कम्प्यूटर के जरिये जानकारी करने के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। जबकि मतदान की प्रकिया शाम 5 बजे समाप्त हुई।
कार्यालय रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment