जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कानपुर द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी एवं सेंट्रल इंस्टीटूट आफ फायर सेफ्टी इंजियंरिंग कालेज के सहयोग से कानपुर एडविल्स प्रा० लि० में अग्नि सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार विषयक प्रशिक्षण लखन शुक्ला एवं विवेक यादव डारेक्टर फायर कालेज ने दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोज शर्मा महाप्रबंधक के कर कमलों द्वारा हुआ। लखन शुक्ल ने बताया जोखिम को हम अपने जीवन से नही खत्म कर सकते है लेकिन जोखिम के प्रभावों को कम कर सकते है इसके लिए जागरूकता की जरूरत है जो प्रशिक्षण के द्वारा ही संभव है। आग तो आग है दोस्त या दुश्मन फैसला हमे करना श्री शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा यानी सड़क पर चलने वाले लोग व वाहन की सुरक्षा हमे दो पहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए हेलमेट पुलिस से बचने या चालान से बचाव के लिए नही अपने बचाव हेतु पहने सड़क यातायात नियमो का पालन करे। यदि कोई एक्सीडेंट में घायल होता है तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सीपीआर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया घायलों को उठाने के लिए फायर मेन लिफ्ट, टू हेंड शीट आदि तरीको पर डैमो दिया गया। उपकरणों को लगा लेना ही आवश्यक नही है अपितु उसकी जानकारी होना। सुरक्षा उपकरणों का समय-समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है। इस अवसर पर मनोज शर्मा, एम राजीव सिंह ए जी एम धर्मेंद्र सिंह राजपूत डी जी एम मृदुलेन्द्र सिंह मैनेजर अभिषेक मिश्रा, ब्रजेश अग्रवाल वीरेश पांडेय राजेश झा हवलदार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment