कानपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सरसौल के कमालपुर गांव में भगवान शिव की शिवलिंग जमीन से प्रकट हुई। जानकारी के मुताबिक सरसौल के कमालपुर गांव में आज घर में सो रही रचना 24 वर्षीय पुत्री राजू को रात के स्वप्न में भगवान शिव आये और उन्होंने रचना से कहाकि मुझे जमीन से बाहर निकालकर मुझे स्थापित करो। रचना की जैसे ही आंख खुली वह भयभीत हो गई और अपने घरवालों को घटना की जानकारी बताई रचना के माता पिता ने पड़ोस के लोगों को बात बताई कुछ ही देर बाद अचानक जमीन धस गई और उससे भगवान शिव की मूर्ति प्रकट हो गई। जैसे लोगों को घटना की जानकारी हुई भगवान शिव के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त्त आने लगे देखते ही देखते देखने वालों का तांता लग गया घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई महाराजपुर पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों के मुताबिक :
ग्रामीणों ने बताया कि रचना को स्वप्न करीब 6 से 7 महीनों से बराबर आ रहा है और भगवान शिव की मूर्ति 2 से 3 बार जमीन से निकलकर लोगों को दर्शन देकर कुछ ही देर में चली जाती थी लेकिन आज पूरी तरीके से मूर्ति बाहर आ गई भगवान शिव के दर्शनों के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है और बाबा का आशिर्वाद लेकर जा रहे है भगवान शिव मूर्ति करीब 6 इंच लंबी है। लोगों का कहना है भगवान शिव अपना आशिर्वाद गांव के सभी लोगों पर बनाए रखे।
रिपोर्ट- राजेंद्र शाष्त्री
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment