नौबस्ता थाना क्षेत्र के विकास हंसपुरम के नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक समेत युवक का शव नाले में मिला क्षेत्रीय लोगों ने जब इस घटना को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
वहीं नौबस्ता इंस्पेक्टर समर बहादुर का कहना है मृतक के पास से आधार कार्ड और कुछ साक्ष्य मिले है जिसमे मृतक श्रेयांश सिंह पुत्र देव नाथ सिंह निवासी -1310/1850 केडीए कालोनी गल्लामंडी नौबस्ता कानपुर नगर का है। गाड़ी नंबर up78EQ-6127 अपाचे 180-RTR मौके पर मिली है पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस का कहना परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment