हिंदर वाली ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 807वां उर्स मुबारक की शुरुआत हुई। ऑल इंडिया गरीब नवाज़ के तत्वाधान में कंघी मोहाल में उर्स मुबारक के जश्न में शहर भर के ओलमा इकराम ने हिस्सा लिया। इस दौरान 6 रजब को उर्स के मौके पर सरकारी अवकाश घोषित करने की भी मांग की गई। ओलमा इकराम ने तकरीरों में दहशतगर्दी की मज्ज़मत की। ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के बैनर तले गुरूवार को गरीब नवाज सप्ताह की शुरुआत हुई। हिंदर वाली ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाहअलैह का 807वें उर्स मुबारक के जश्न में शहर भर के उलेमा इकराम शामिल हुए। आँल इंडिया ख्वाजा गरीब नवाज़ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना हाशिम अशरफी ने दुआ कराई। हर किसी की आंख से आंसू निकलने लगे। इस दौरान उर्स मुबारक में ख्वाजा ख्वाजा कहते है हिंदुस्तान में रहते है की आवाज़ गूंजने लगी। इससे पहले दर्जनों ओलेमाओं ने अपनी तकरीरों में 6 रजब की छुट्टी की घोषणा करने की मांग की सभी ने कहाकि महान संत पुरुष ख्वाजा गरीब नवाज़ की उर्स के दिन सरकारी छुट्टी घोषित होनी चाहिए। तकरीर में मौलाना अशरफी ने मुल्क में होने वाली दहशत गर्दी की निंदा करते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया। काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान करने की अपील की और पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि करके याद किया।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment