कानपुर जनपद के इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के तत्वधान में लैंड मार्क होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यदेव पचौरी खादी विकास ग्रामोद्योग रेशम उद्योग कपड़ा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रमोशन मंत्रालय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा कि मोदी सरकार आम जनता के हितों में कार्य कर रही है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आईजीएल देश की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी को उत्तर प्रदेश में फतेहपुर हमीरपुर और कानपुर जिलों के भौगोलिकीय क्षेत्र में सिटी गैस वितरण नेटवर्क बिछाने के लिए दसवें गौर की बोली प्रक्रिया के बाद कुछ ही दिनों पहले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक गोल्ड सेल लेटर ऑफ स्टेट प्राप्त हुआ है। आईजीएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, गेल लिमिटेड और बीपीसीएल का एक संयुक्त उद्यम पहले से ही दिल्ली गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद रिवाडी और सीएनजी तथा पीएनजी की आपूर्ति कर रहा है।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment