महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा आत्माराम सेवा समिति के तत्वाधान में हरिओम केसरा की अध्यक्षता रेल बाजार स्थित रामलीला मैदान में शिवरात्रि के पावन अवसर पर महारुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हरिओम केसरा ने बताया कि बाबा आत्माराम सेवा समिति के द्वारा रामलीला मैदान में शिवरात्रि के पावन अवसर पर 21 हजार का सामूहिक रुद्राभिषेक कराया गया। जिसमें शहर के हजारों शिव भक्त्त शामिल हुए और निषाद यज्ञ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 21 हजार शिवलिंग की सांकेतिक स्थापना की गई और विधि विधान के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम विकास गुप्ता क्षेत्रीय पार्षद के परिवार से प्रारंभ किया गया। बलराज बाजपेई द्वारा पूजन में सम्मिलित लोगों ने भोलेनाथ आशीर्वाद प्राप्त किया। महारुद्राभिषेक के काका में पंडित भास्कर शास्त्री एवं उनके सहयोगियों द्वारा बहुत ही शुद्ध मंत्रोंचार द्वारा पूजन कराया गया। इसके उपरांत हवन के बाद पूजन संपन्न हुआ। महंत श्यामपुरी, हरिओम केसरा, दीपक केसरा, हरदीप सिंह आदि हजारों की संख्या में शिव भक्त्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment