राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में बैठक आयोजित कर यूपी से पूर्ण शराब बन्दी की मांग किया है। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहाकि शराब से प्रति वर्ष हजारों लोगो की मृत्यु होती है। सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आन्दोलन करेगी। आन्दोलन के प्रथम चरण में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरे चरण में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहाकि शराब से गरीबों का परिवार ही उजड़ता है यूपी सरकार जल्द से जल्द शराब बन्दी पर कार्यवाही करे। इस अहम बैठक में वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, राहुल कुमार, आर के तिवारी, बंगाली शर्मा, अब्दुल रऊफ सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यालय रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
कार्यालय रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment