महाराजपुर थाना के अंतर्गत शेखपुर चौकी के मदारपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर के मदारपुर गांव में देशी शराब का ठेका है जो कि बड़े लाल उस ठेका के संचालक है वहीं गांव के निवासी चंद्रशेखर 40 वर्षीय ने गांव के ठेके से शराब लेकर पी लिया। कुछ ही समय बाद अचानक चन्द्रशेखर की तबियत खराब हो गई हालत बिगड़ते देखकर ठेका संचालक मौके से फरार हो गया। कुछ ही समय बाद चन्द्रशेखर की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचे। और परिजनों को घटना की जानकारी दी घटनास्थल पर परिजन जब पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने शराब ठेका में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। घटना की जानकारी किसी प्रकार पुलिस को हुई पुलिस के आलाधिकारी के मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक के घर में उसकी पत्नी व बेटा अनूप 4 वर्षीय और बेटी 6 वर्षीय है।
डेस्क रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment