यूपी के कानपुर शहर में अपराध के ग्राफ को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है यहां बेखौफ लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुये दिनदहाड़े एक महिला की चेन लूट ली। सूचना पर पहुंची कल्यानपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसवानपुर कच्चा तालाब के पास बुधवार को घर से दवा खरीदने पैदल निकली महिला अर्चना से अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। घबराई महिला ने तत्काल डायल हंड्रेड नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कल्याणपुर थाना प्रभारी सहित सीओ कल्याणपुर भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़ित महिला के मुताबिक बाइक पर सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर तेजी से आये और उसके गले से चेन तोड़ कर भाग निकले। पीड़ित महिला का पति बाहर रह कर प्राइवेट जॉब करता है।
पुलिस के मुताबिक :
वहीं कल्यानपुर थाना इंचार्ज अश्वनी पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला के हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
वहीं कल्यानपुर थाना इंचार्ज अश्वनी पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला के हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment