2019 लोकसभा चुनावी तैयारियों के सिलसिले में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने नौबस्ता गल्लामंडी का जायजा लिया। गल्लामंडी से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होती है। कानपुर में चौथे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को डीएम विजय विश्वास पंत ने एसएसपी अनंत देव और सीडीओ अक्षय त्रिपाठी के साथ नौबस्ता गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। गल्ला मंडी में कहां कंट्रोल रूम बनेगा, कहां पर पोलिंग पार्टियों के लिए स्थान होगा, इसको लेकर मंडी सचिव को उन्होंने निर्देश दिए। डीएम ने गल्ला मंडी की साफ-सफाई के साथ शौचायल, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को पहले ही दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। जिससे कि समय रहते हर व्यवस्था को पूरा किया जा सके और किसी भी प्रकार की समस्याएं नही होने पाए।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment