देश भर में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। कानपुर शहर में भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के शिव मंदिरों में हजारों भक्तों का ताता लगा रहा। शिव भक्त्त सुबह 3 बजे से ही मंदिरों के गेट पर भोले बाबा के दर्शन के लिए खड़े हो गए। शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारों से शिव भक्तों का उत्साह समझ में आ रहा था। तो वहीं जिला प्रशासन भी शिव भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए मुस्तैद दिखा। वहीं पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार खुद शिव मंदिरों के निरीक्षण करते हुए दिखे। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ आ रही है। शिव भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद है और यातायात अवरुद्ध ना हो उसके लिए कार्य कर रही।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment