क्रूरता की हदे पार करते हुए एक रोंगटे खडे कर देने वाली घटना घटित हुई जिसमें थाना चकेरी क्षेत्र के आदर्श बिहार इलाके के एक खाली पडे प्लाॅट पर पहले एक 25 वर्षीय युवती को बल्ली से बांधा गया और उसकी हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया गया। क्षेत्रीय लोगो को घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और सूचना पाकर सीओ कैंट व फाॅरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी। अभी तक युवती की पहचान नही हो सकी। बुधवार की सुबह थाना चकेरी क्षेत्र के आदर्श बिहार स्थित बनियान के कारखाने के पास खाली पडे प्लाॅट पर स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव देखा जो बल्ली से बंधा हुआ था। युवती की हत्या के बाद उसकी पहचान न हो सके, इस कारण उसका चेहरा तेजाब डालकर जला दिया गया था। लोगो का मानना है कि बल्ली से युवती को बांध कर किसी ने यहां डाल दिया। घटना की सूचना पर सीओ कैंट रवि कुमार के साथ फोरेसिंक टीम ने छानबीन शुरू की और हत्या गला दबाकर किये जाने की पुष्टि की। सीओ ने बताया कि हत्या करने वाले कौन थे हत्या क्यों हुई और युवती कौन है अभी इसका पता नही चल सका है। घटनास्थल के आस-पास के मकानो में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जायेगा और जानकारी की जायेगी कि खाली प्लाॅट में कौन आया था।
रिपोर्ट- राजेंद्र शास्त्री
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment