लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस ने जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। जिसके चलते वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ एक शातिर बदमाश 25 हजार के इनामिया से हो गयी। पुलिस और बदमाश दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे धर दबोचा। वहीं बदमाश की ओर से चली गोली से एक दारोगा भी घायल हो गया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजीव सुमन ने मंगलवार को बताया कि जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिसके चलते रात में नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ कर्बला चौराहे के पास खड़े थे। इसी बीच बाइक सवार एक व्यक्त्ति आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रुकने हेतु कहा गया तो वह बिना रुके बाइक से गंगा बैराज की तरफ भागने लगा। संदिग्ध होने पर पुलिस ने पीछा किया तो गंगा बैराज पर संदिग्ध व्यक्त्ति की मोटरसाइकिल बंद पड़ जाने के कारण व पैदल भागने लगा और तमंचा निकालकर पुलिस पर तीन फायर किये। जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार रावत घायल हो गये। जिस पर पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश से नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम दीपक कश्यप पुत्र नवल किशोर कश्यप निवास बरियापुरवा अमोलर कन्नौज बताया। जो वर्तमान समय में पनकी थानाक्षेत्र के ईवीएस रतनपुर कालोनी मे रहता है। बताया कि दीपक कानपुर नगर के चकेरी, नजीराबाद और काकादेव आदि थानों से वांछित चल रहा था। इसके साथ ही यह 25 हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त भी है। जिसके विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानो में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। मौके से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस, तीन अदद खोखा कारतूस, लूट के 4750 रुपये व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज हैलट अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं दारोगा को भी हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment