कानपुर जिले के बिधनू के हरबसपुर गांव निवासी मनोहर गिहार की बेटी चांदनी की शादी मंगलवार को होनी है। जिसमें शामिल होने के लिए बिल्हौर निवासी कमलेश का बेटा नीरज 13 वर्षीय आया था जो मनोहर की बहन का लड़का था। इसी शादी में बिंदकी के छोटेलालपुर निवासी बच्चा सिंह का लड़का कलेक्टर 15 वर्षीय भी आया हुआ था जो मनोहर के साढ़ू का लड़का था। शाम को शादी समारोह से पहले दोनों ममेरे भाई साइकिल से बाजार से सामान खरीदने के लिए निकले हुए थे। जैसे ही दोनों बिधनू नहर पुल के पास पहुंचे तभी घाटमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों साइकिल सवार ममेरे भाई ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को राहगीरों ने पकड़कर जमकर पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया। दो युवकों की मौत के बाद क्षेत्रीय लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गयी और बवाल की आशंका बढ़ गयी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अनुराग सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे और भीड़ से ट्रक चालक को छुड़ाया और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपित चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मातम में बदली शादी समारोह की खुशियां :
मातम में बदली शादी की खुशियां
मनोहर की बेटी की शादी की जो भी तैयारियां जोरों पर चल रही थी वह हादसे के बाद से बंद हो गयी और शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। दोनों युवकों के परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं चांदनी भी गमगीन है और उसे इसी बात की चिंता सताये जा रही है कि मेरी शादी में दो भाइयों की मौत हो गयी।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment