यूपी के जनपद कानपुर के शिवराजपुर में स्कूल से लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साये मृतक छात्रा के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवराजपुर के भैसऊ जगदीशपुर गांव निवासी किसान अवलेश छोटी बेटी आकृति कटियार जगदीशपुर स्थित एक प्राइवेट कक्षा 9 पढाई कर रही थी। अवलेश के परिवार पत्नी बबली बड़ी बेटी आर्य है। परिजनों के मुताबिक सोमवार सुबह छात्रा रोजाना की तरह जगदीशपुर स्थित स्कूल पढाई करने गयी थी। दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा पैदल घर जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद छात्रा उछलकर दूर जा गिरी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक भागने के चक्कर में छात्रा को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया और वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। डायल हंड्रेड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment