लूट के इरादे से छात्रा की गई थी हत्या।
कानपुर पुलिस ने महिला अधिवक्ता की बेटी की हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने फार्मेसी की छात्रा की हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात को लूट के लिए अंजाम दिया था। बीती 20 फरवरी की देर शाम नौबस्ता थाना क्षेत्र में महिला अधिवक्ता पदमा गुप्ता की बेटी स्नेहा की घर पर ही ह्त्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया था। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस शुरुआती मामले में प्रेम प्रसंग को लेकर जांच कर रही थी। पुलिस ने मामले में करीबी रिश्तेदारों से लेकर पास पड़ोस में रहने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन हत्यारे के रूप में है महिला अधिवक्ता के घर के सामने काम कर चुके हैं लोहे के कारीगर जुबैर का नाम सामने आया जिसने अपने एक साथी सुरेश के साथ वारदात को अंजाम दिया था। जुबेर का पदमा पर काम का 2 हजार रुपए बाकी था।
एसपी साउथ के मुताबिक :
एसपी (साउथ) रवीना त्यागी ने गुरूवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि घटना के दिन शाम को दोनों आरोपी स्नेहा के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। बाद में घर में मौजूद स्नेहा से दो हजार उधार होने की बात कही थी जिसके बाद स्नेहा ने जुबेर से घर में एक रैक बनाने के लिए कहा। इस दौरान जुबेर और स्नेहा के बीच उधारी की रकम को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जुबेर ने स्नेहा के सिर पर ईंट से वार कर दिया था और स्नेहा के दोनों हाथ बांध दिए और दोनों हाथ की नसें काट दी साथ ही साथ उसका गला रेत दिया। इसके बाद घर में रखे सोने की चार चूड़ियां, कान के बाले, अंगूठी व 9 सौ रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। तब से पुलिस इन आरोपियों की तलाश रही थी जो आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment