फतेहपुर जनपद के धाता के गोढ़वापर रोड़ नहर के किनारे बच्चे का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बच्चा जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष की धारदार हथियार से पेट में वार करके की हत्या कर दी गई है। एते जाते राहगीरों ने जब इस घटना को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर घटनास्थल पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे यह खबर क्षेत्र में आग को तरह फैल गयी देखते देखते थोड़ी देर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए पुलिस बच्चे के शव के शिनाख्त के लिए अगल बगल गांव के लोगों को बुलाया लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पायी।
एसपी के मुताबिक :
एसपी कैलाश सिंह और एडिशनल एसपी पूजा यादव घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी कैलाश सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त की गई लेकिन शव की शिनाख्त हो नही पाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसने यह घिनौनी हरकत की है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
रिपोर्ट- विवेक सिंह
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment