फतेहपुर जनपद के धाता सीएचसी में सुबह डीएम के आने की सूचना से अस्पताल मे अफरा-तफरी मच गई और डीएम खखरेरु सीएचसी मे जांच करने में लगे रहे और खागा तहसीलदार चंद्रशेखर यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गहनता से जांच किया जिसमे दैनिक पन्जीकरण रजिस्टर नही है और क्षेत्र मे वायरल बुखार फैला है। उस हिसाब से सीएचसी में दवाये उपलब्ध नही है। यहां सीएचसी में एस्प्रिन और सल्ब्युटामाल सिरप और एमाक्सिलीन सिप्रो दवाये ही उपलब्ध है जबकि बुखार के लिए पैरासिटामोल और अच्छी से अच्छी एन्टीबायोटिक दवाये उपलब्ध होनी चाहिए। क्योंकि इस सीएचसी के भरोसे तकसरीबन 4 दर्जन गांव से ऊपर है। और यहां बैक्सीन इंजेक्शन अक्टूबर से नही है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वीपर के न होने से गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है तथा मरीजो के पीने के पानी की व्यवस्था नही है क्योंकि अस्पताल का हैण्डपम्प भी खराब है और एक्सरे मशीन भी नही है धाता सीएचसी कहने को तो है बाकी सुविधाएं कोई उपलब्ध नही हैं। और डाक्टर किरन सिंह तपन और बलराम कर्मचारी और प्रीति तथा सरोज गौतम अनुपस्थिति रहे।
रिपोर्ट- विवेक सिंह
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment