कानपुर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजक पवन गुप्ता की अध्यक्षता में तिलक हाल स्थित साहित्यकार व लेखक अभिलाष अवस्थी का स्वागत और सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक पवन गुप्ता ने बताया कि आज वरिष्ठ साहित्यकार व लेखक अभिलाष अवस्थी का फूल मालाओं के साथ स्वागत के साथ स्मृति चिन्ह ने देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहाकि साहित्यकार और लेखक अविनाश अवस्थी को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके जीवन से जुडी बातों को कार्यक्रम संचालन में साझा किया गया। वहीं पवन गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राजनीति से अलग कार्यक्रम है। और यह एक अच्छी पहल है इसकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम है। कार्यक्रम में हर प्रकाश अग्निहोत्री, पवन गुप्ता, नरेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment