पत्रकारों के साथ उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही होगा
कुशीनगर जिले के पड़रौना रबिंद्र नगर धुस रामजानकी मंदिर के परिसर में बैठक हुई जिसमे अखिल भारतीय सर्वहितकरी पत्रकार महासंघ भारत के जिलाध्य्क्ष राम आधार द्विवेदी के नेतृव में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय अमरीष पांडे प्रदेश अध्य्क्ष को माल्यार्पण जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया तथा शॉल पहनाकर सम्मनित किया गया। जिला अध्य्क्ष को आदरणीय अमरीष कुमार पांडे के द्वारा माला पहनाकर जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया। प्रदेश अध्य्क्ष ने बताया कि पत्रकार के साथ कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिला अध्यक्ष राम अधार द्विवेदी ने कहाकि हम सब को एक जुट होकर एक साथ रहना है।
इसी क्रम में हर तहसील अध्यक्ष को अपने तहसील स्तरीय कमेटी को मजबूत बनाते हुए जिलाध्यक्ष को अवगत कराएं और इस मीटिंग में नया पदाधिकारियो का नियुक्तिकरण भी हुआ जिसमें उमर अंसारी व टीपु सुल्तान को जिला कार्यकारणी सदस्य के रूप ने चयनित किया गया तथा वहीं विजय शर्मा को नया सदस्य व लक्मुद्दीन को भी नया सदस्य बनाया गया। वह इस मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी खड्डा तहसील अध्यक्ष रजवंत विश्वकर्मा व तहसील अध्यक्ष पड़रौना दिलीप मद्धशिया व हाटा तहसील अध्यक्ष अकबर अली व रामअवध शर्मा व अलाउद्दीन अंसारी, अविनित तिवारी सहित समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आर के विश्वकर्मा
नेशनल आवाज़ कुशीनगर
No comments:
Post a Comment