कानपुर जिले के बिठूर स्थित मां बगला परमेश्वरी पीठ मंदिर में मां बगलामुखी माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आचार्यों द्वारा विवाह गीत मंत्रों से की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद आचार्यों द्वारा बगलामुखी माता का भव्य श्रृंगार महाआरती संपन्न हुई। महाआरती में हजारों भक्तों ने बगलामुखी माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना किया। इसके उपरांत मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद चखा। मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशुतोष सारस्वत, पुष्कर नाथ मिश्रा, देवेंद्र सिंह गोपाल शुक्ला, परविंदर सिंह, अमित चौधरी, प्रेम किशोर श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, संजीव मिश्रा, मनीषा पांडे, ज्योति मां तिवारी, आचार्य चिन्मय महंत ब्रह्मचारी, चेतना स्वामी, दंढ़ी स्वामी राज, राजेश्वरानंद सहित समस्त भक्त्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment