14 फरवरी दिन गुरुवार को पुलवामा में हुए आंतकी हमले में भारत मां की रक्षा करने सीआरपीएफ के 44 वीर जवान वीर गति को प्राप्त हो गए और सौ से ज्यादा गंभीर रूप से घायल है इस दुःख की घड़ी में पूरा देश गम में डूबा है। पूरे देश में वीर गति प्राप्त वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करके कैंडल मार्च निकाला जा रहा है और लोग आतंकी हमले से इतना आक्रोशित है कि पाकिस्तान के प्रधाममंत्री इमरान खान का पुतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने कहा इस दुःख की घड़ी में देश की जनता शहीद परिवार के साथ है। इसीक्रम में कानपुर के यशोदा नगर बाई पास से किदवई नगर चौराहा तक लोगों ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये नारे लगाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। किदवई नगर चौराहा पर शहर के युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर भारत माता के वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में अजय द्विवेदी, रोहित अवस्थी, सेवक सोनू पाण्डेय, प्रियांशू अवस्थी, राहुल मिश्रा, ऋषि तिवारी, सभी युवा साथियों के साथ उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment