पुरानी पेंशन बहाल को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ में जुड़े अन्य संगठनों ने बीआरसी धाता में धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता एबीआरसी ज्ञान सिंह एवं संचालन पूर्व मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ धर्मेंद्र सिंह ने किया। बताते चले कि सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के बदले अवकाश प्राप्त के बाद जीवन यापन हेतु पेंशन के रूप में नियमित रूप से समय-समय पर समायोजित राशि दी जाती है सन 2004 में यह पेंशन खत्म कर नई पेंशन योजना लागू की गई। इस हड़ताल में प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा लेखपाल संघ, अमीन संघ, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, ट्रेजरी, गवर्नमेंट प्रेस, खंड शिक्षा अधिकारी, संघ पीडब्ल्यूडी, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ,स्टेनोग्राफर संघ सहित लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। हड़ताल के आज दूसरे दिन जनपद के नेताओं के अनुसार बीआरसी धाता में धरना दिया गया जिसमें संजय सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा एनपीएस की कोई गारंटी नहीं है उन्होंने बताया कुछ एक लोग जो पिछले वर्षों में रिटायर हुए हैं उनकी पेंशन 932 रुपये तथा एक हजार तक सरकार द्वारा बनाई गई 30 वर्षों की सेवा के बाद कर्मचारी को इतने पैसे में जीवन-यापन करना असंभव है ।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment