कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगागंज कालोनी के रहने वाले राजेंद्र पाण्डेय के बेटे आलोक 24 वर्षीय ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों को घटना की तब जानकारी हुई जब वो शनिवार सुबह उसके कमरे में गए तो देखा कि आलोक फांसी के फंदे पर झूल रहा था जिसके बाद खुशियां मातम में बदल गई।
परिजनों के मुताबिक :
परिजनों के मुताबिक आलोक की 26 फरवरी को शादी होनी थी और घर पर कार्यक्रम भी शुरू हो गए थे। लेकिन किस वजह से आलोक ने फांसी लगाई इसकी जानकारी किसी को भी नही है।
पुलिस के मुताबिक :
पनकी पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम व परिजनों के मुताबिक एवं जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment