कानपुर के शिवराजपुर के हरनु गांव में रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार गौतम 30 वर्षीय बिठूर स्थित गोल्डी मसाला फैक्ट्री में पैकिंग का काम करता था। बड़े भाई नरेश ने बताया कि बुधवार को धर्मेन्द्र रोजाना की तरह फैक्ट्री काम पर गया था। जहां उससे पैकिंग के बजाए फैक्ट्री में निर्माण कार्य को लेकर मजदूरी कराई जाने लगी। इस बीच वहां जेसीबी मशीन से की टक्कर दीवार पर जा लगी। जिससे दीवार गिर गई और उसके नीचे भाई दब गया। जब तक दीवार का मलबा हटाया जाता तब तक भाई की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी बिना दिये ही फैक्ट्री प्रबंधन ने शव को हैलट भेज दिया। जहां डाक्टरों के मृत घोषित होने पर वह भाई के शव को पोस्टमार्टम में फेक कर चले गये। फैक्ट्री में काम करने वाले गांव के कर्मियों ने मामले की जानकारी दी। जिस पर पोस्टमार्टम पहुंचने पर भाई का शव मिला। घटना को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा काटा। जिस पर मंधना चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मृतक के परिजनों को शांत कराया।
बिठूर इंस्पेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में चौकी इंचार्ज मंधना आनन्द द्विवेदी को भेजकर शव को पंचनामा कराया गया है। अभी मृतक के परिजनों की ओर कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment