कानपुर जनपद के भौती स्थित पावन विद्या मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक महोत्सव भौती आकृति लान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की एमडी ममता सिंह व हेमन्त सिंह नेें दीप प्रज्वलित करने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देकर दी। बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभागिता के साथ देश भक्त्ति गीतों पर नृत्य कर जोश व उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का आकर्षण ग्रेपलिंग व जिजुत्सु खेल की आत्मरक्षा की विधाएं रही।
खिलाड़ी :
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मधु शर्मा, अभिषेक, सुधांशु के साथ विद्यालय की बालिका महक ने आत्मरक्षा व ग्रेपलिंग की विधाओं का प्रदर्शन दुर्गेश्वर श्रीवास्तव व सुनील चतुर्वेदी की देखरेख में कर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।
विजयी प्रतिभागियों। अनुराग, चेतन आदित्य, रुद्र, आयुष, शिवांश, अनु, उद्धार, यशपाल, आदित्य, कृष्णपाल, अभिषेक, आर्यन, अभिनव, महक, अनामिका, साक्षी, आशीष, रोहित, अंकित, रघु, नकुल, देवराज, आशीष, अंकुश, देवराज, कुनाल सुमित, योगेश, कृतिका, माही, आर्यन, अभिनव, हर्ष, अनिकेत, आरुषि, आयुष, अंशुमन, आकांशा, अंकुश, भौमिक, प्रशान्त
अभिजीत, आदित्य, प्रशांत- सचिन, भूमिक, शौर्य, दिव्यांशी, रिया, नव्या, आनन्द, यश, अंकुश को एमडी ममता सिंह, हेमन्त सिंह सहित प्रधानाचार्या सुमित्रा राहीे एवं उप प्रधानाचार्या नेहा श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान ने मेडल पहनाया।कार्यक्रम में स्पोर्ट्स इंचार्ज दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, शादाब आध्यापक एवं आध्यापिका उर्मिला, प्रीति, श्रेया, कामिनी, रागिनी, श्वेता, प्रियंका, दीपमाला, अतीक, बृजेश व वरिष्ठ आध्यापक एस. एन. त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment