आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन भी लगी होगी। जिससे मतदाता स्क्रीन में यह देख सकता है कि मेरा मतदान अपने प्रत्याशी को गया है कि नही। इसके साथ स्लिप भी ले सकता है और उस स्लिप में जिस प्रत्याशी को मतदान गया होगा उसका नाम और सिंबल बना होगा। जिससे इस बार मतदान में मतदाता पूरी तरह से निश्चिंत हो जाएगा कि मतदान अपने ही प्रत्याशी को गया है। यह बातें शुक्रवार को बड़ा चौराहा पर वीवीपैट का डेमो देने के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) चतुर्थ रिजवाना शाहिद ने कही। ईवीएम मशीन से मतदान को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है। जिसको दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार सख्त रुख अख्तियार किया है और जनता के बीच ईवीएम और वीवीपैट का डेमो देने का निर्देश दिया है। जिसके तहत शुक्रवार को एसीएम चतुर्थ रिजवाना शाहिद की अगुवाई में आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर जनता के बीच डेमो दिया गया। एसीएम ने कहाकि पिछले चुनाव में सिर्फ ईवीएम मशीन से चुनाव कराया गया था। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर वीवीपैट से चुनाव कराया जायेगा। यह मशीन मतदाताओं को सुनिश्चित कराती है कि आपका दिया गया वोट आपकी पसंद के उम्मीदवार को ही दिया गया है। प्रशिक्षकों द्वारा वीवीपैट के संचालन के बारे में लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही है। एसीएम चतुर्थ रिजवाना शाहिद ने बताया कि इस बार चुनाव में वीपीपैट के माध्यम से ईवीएम के थ्रू जो भी मतदाता वोट देंगे वे उस पार्टी का स्लिप भी देख सकेंगे। इसी कड़ी में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए आर्य नगर विधानसभा में यह वीपीपैट वैन सात दिनों तक जगह-जगह घूमेगी और लोगों को डेमो देगी। बताया कि वीवीपैट के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। जिससे लोग वीवीपैट को ठीक तरह से समझ सके कि इसका प्रयोग कैसे करना है। इसके साथ ही मतदाताओं के बीच जो भ्रम ईवीएम को लेकर बना हुआ है उसे भी दूर करना है। इस दौरान जिन लोगों ने डेमो देखा तो उन्हे विश्वास हो गया कि मतदान को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक बातें निराधार है।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment